Facebook पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे?

दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Par Online Hote Bhi Offline Kaise Dikhe हम आपको ये Information स्टेप बाय स्टेप देंगे। आईये जानते हैं –

दोस्तों, कई बार क्या होता है कि आप अगर रात भर तक online रहते हैं तो कोई न कोई दोस्त या फिर आपका कोई रिश्तेदार आपको Message करता है कि आखिर इतनी रात तक Online क्यू हो। वैसे तो आपको बहुत बुरा लगता है लेकिन रिश्तेदार/दोस्त होने की वजह से आप उनको कुछ बोल भी नहीं सकते।

लेकिन एक ऐसी अमेज़िंग ट्रिक है जिसके बाद आप आसानी से facebook par online रहकर भी offline दिखेंगे। आईये जानते हैं –

Facebook Par Online Hote Hue Bhi Offline Kaise Dikhe?

Step 1: सबसे पहले आपको Fb पर चले जाना है।

Step 2: अब आपको राइट साइड के 3 लाइन्स पर क्लिक करना है तथा नीचे Scroll कर देना है।

Click on Facebook menu button

Step 3: अब आपको Setting व Privacy पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Setting वाले बटन को दबा देना है।

Click on 'Settings & Privacy' option

Step 4: फिर आपको लास्ट तक स्क्रॉल करना है तथा Active Status पर क्लिक कर देना है।

Click on active status option

Step 5: अब आपको यहां पर जो बटन enable है उसे Disable कर देना है।

Turn off 'Show when you are active' option

Step 6:  अब आप जब भी FB पर Online आओगे चाहे Messenger पर, तब भी आपका Active Show नहीं होगा।

How To Hide Facebook Online Status?

  • Open Your Fb
  • Then Go to three lines and scroll down
  • Now Click on Setting and privacy and then setting
  • Now Scroll Down and click on active status
  • now disable the active status button
  • Now enjoy

Watch video on hiding Facebook online status

Conclusion

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप Facebook Par Online Hote Bhi Offline Kaise Dikhe ये जान गए होंगे। अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करें हम जवाब जरूर देंगे।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment