Deleted Photo Wapas Kaise laye (2023 New Trick)

Delete photo wapas kaise laye – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जिस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं, वैसे तो मार्केट में कई सारे ऐसे Photo recovery एप्लीकेशन है लेकिन यह उन सभी एप्लीकेशन में से काफी खास माना जाता है।

Disk Digger एप्लीकेशन की खासियत

इस एप्लीकेशन के कई सारे खास बात है, अगरआप किसी फोटो को अपने फोन के हर फोल्डर से डिलीट कर देते हैं और आपके गूगल अकाउंट से भी डिलीट हो जाता है फिर भी इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो को वापस प्राप्त कर सकते हैं। 

साथ ही आपके फोटो की क्वालिटी में भी कोई कमी नहीं होगी और इन सभी चीजों के लिए आपको कोई चार्ज भी देना नहीं होता है।

इस एप्लीकेशन की रेटिंग 3.5 है जो कि काफी अच्छा माना जाता है और बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन को पोस्टिव रिव्यु दिया है। और अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग उपयोग कर रहें है।

Deleted Photo Wapas Kaise Laye?

Step 1:  सबसे पहले अपने फोन में Disk Digger एप्लीकेशन इंस्टॉल करें उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें फिर स्टार्ट स्कैन पे क्लिक कर दें जिससे स्कैन स्टार्ट हो जाएगा जैसे हि स्कैन कम्पलीट होगा आपके सामने आपका सभी फोटो आजायेगा जिसको आप रिकवर कर सकतें है बहुत ही आसानी से।

Start basic photo scan

Step 2 : जैसे ही स्कैन कंप्लीट होगा आपके सामने आपके पुराने फोटो आ जाएंगे अब आप उन सभी फोटो को सेलेक्ट करके रिकवर वाले बटन पर क्लिक कर रिकवर कर सकते हैं 

Select photos to recover

Step 3 : जैसे ही आप रिकवर वाले बटन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने यह तीन ऑप्शन आएंगे इन  3 ऑप्शन में आपको सबसे पहले ऑप्शन में दिखेगा शेयर ऑल रिकवर फोटो दूसरा सेव ऑल रिकवर फोटो और तीसरा अपलोड रिकवर फोटो जैसे ही आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने फोटो को शेयर करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप रिकवर हुए फोटो को ईमेल ब्लूटूथ या अन्य माध्यम से शेयर कर सकते हैं |

Recover mobile photos

अब जैसे ही आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने आपका फाइल खुलेगा और उस फाइल में आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने रिकवर हुए फोटो को किस फाइल में सेव करना चाहते हैं यह भी एक बेहतरीन उपाय हैं अपने रिकवर हुए फोटो को सेव करने का अपने फोन में 

और तीसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप से पेड प्लान लेने को पूछेगा क्योंकि यह पेड है वैसे ऊपर जो दो ऑप्शन है इन दोनों ऑप्शन के माध्यम से ही आपका फोटो रिकवर हो जाएगा आपको तीसरा ऑप्शन पर क्लिक करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी |

क्या Disk Digger एप्लीकेशन सेफ है?

जी हां Disk Digger एप्लीकेशन बिल्कुल सेफ है इसे उपयोग करना भी काफी आसान है साथ ही इसमें आपका फोटोस सुरक्षित रहता है कोई भी आपके फोटो का एक्सेस नहीं कर सकता है प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा गया है इस एप्लीकेशन में यह एप्लीकेशन काफी बेहतर है।

Disk Digger एप्लीकेशन को कहां से डाउनलोड करें?

Disk Digger एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय है इस एप्लीकेशन को यहां दिए गए लिंक पे क्लिक करें और Disk Digger एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

Disk Digger एप्लीकेशन को अब तक का सबसे बेहतरीन फोटो रिकवरी एप्लीकेशन माना गया है हमने आपको डिस्क डिगर एप के बारे में बताया साथ हि आपको डिस्क डिगर एप इस्तेमाल करना भी समझाया है हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो कृपया आप इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें और अपनी बात कमेंट में बताए हमें बहुत खुशी होगी।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment