दोस्तों अगर आपके भी नंबर पर फेसबुक का OTP नहीं आ रहा है तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा किस तरह से आप अपने नंबर पर फेसबुक का OTP Received कर सकते हैं नीचे मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं जिससे आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगी तो कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Facebook OTP Problem
मैसेज के द्वारा फेसबुक OTP ओटीपी प्रॉब्लम को सॉल्व करें : फेसबुक ओटीपी की प्रॉब्लम को आप मैसेज के द्वारा भी सॉल्व कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल लेना है और उसमें आपको एक नया मैसेज भेजना है प्लस वाले आइकॉन पे क्लिक कर के और मैसेज में आपको कैपिटल में इस तरह से STOP लिखकर अपने उस नंबर से सेंड कर देना है जिसमे OTP का प्रॉब्लम आ रहा है।

जैसे ही आप मैसेज भेजिएगा तो वहां से आपको एक दूसरा मैसेज आएगा जिसमें ओके लिखा होगा इसके बाद आप को आपके नंबर पर OTP आने लगेगा|
Facebook not sending login code
फेसबुक हेल्प के द्वारा फेसबुक OTP ओटीपी प्रॉब्लम को रिपोर्ट करें : फेसबुक ने अपने यूजर्स की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए फेसबुक हेल्प की सुविधा दी है जिसमें आप अपने प्रॉब्लम्स को रिपोर्ट कर सकते हैं अगर आप ओटीपी से जुड़े प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं,
तो नीचे लिंक पर क्लिक कर अपनी प्रॉब्लम को बताएं नीचे हमने स्टेप दिया हुआ है इस स्टेप को फॉलो करते हुए आपको अपनी प्रॉब्लम को रिपोर्ट करना है
रिपोर्ट करने के दो-तीन दिन के अंदर ही आपके नंबर पर ओटीपी आना स्टार्ट हो जाएगा -
Facebook Report Link : Click Here
ऊपर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप फेसबुक के रिपोर्ट प्रॉब्लम ऑप्शन पर आ जाइएगा जहां पर आपको सबसे पहले अपनी प्रॉब्लम को सेलेक्ट करना है जोकि रिसिविंग टेक्स्ट होगा
उसके बाद आप मोबाइल नंबर ऑपरेटर इसमें आपको सिम का नाम देना है आप किस कंपनी का सिम उपयोग कर रहे हैं जिसमे OTP नहीं जा रहा है
उसके बाद मोबाइल नंबर लिखिए, ईमेल लिखिए, अपनी कंट्री { देश } लिखिए
फिर डिस्क्राइब इशू वाले में आपको Otp not receive लिखना है और सेंड कर देना है उसके बाद आपको 2 से 3 दिन बाद OTP आने लगेगा |
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी बात को नीचे कमेंट में लिखें |
1 Comments
My Facebook password is not received
ReplyDelete