इस ऐप लॉक एप्लीकेशन का नाम App lock है जिसकी मदद से आप अपने फोन में जितने भी एप्लीकेशन हैं सभी एप्लीकेशन में लॉक लगा सकते हैं Pattern lock, Password lock, या फिंगर लॉक भी इसमें आप सेट कर सकते हैं |
यह आपके एंड्रॉयड डिवाइस को बेहतरीन फीचर से लैस कर देगा। तो चलिए जानते हैं इस एप्स लॉक की खासियतें,
Apps me lock kaise lagaye - best app lock for android
ऐप लॉक की मदद से आप अपने सभी एप्लीकेशन में लॉक लगा सकते हैं साथ ही साथ जब चाहे तब आप अपने लॉक को अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं एप में लॉक लगाने के लिए आपको सबसे पहले App lock एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है ।
क्या एप्प लॉक एप्लीकेशन सेफ है।
जी हां App lock एप्लीकेशन बिल्कुल सेफ है इस एप्लीकेशन में आपसे जो भी Permission मांगा जाता है उस परमिशन के माध्यम से आपका कभी भी कोई डेटा लीक नहीं हो सकता है क्योंकि इनके प्राइवेसी पॉलिसी में उन्होंने जिक्र किया है कि यह कभी भी आपके पर्सनल डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करता है यह बस आपके फोन को लॉक करता है आपका जो भी एप्लीकेशन है उन्हें।पैटर्न भूल जाने पर लॉक कैसे खोलें।
अगर किसी कारण बस आप लॉक का पैटर्न भूल भी जाते हैं तो आप खुद से रिसेट कर सकते हैं यहां पर आप दो तरीके से रिसेट कर सकते हैं पहला तो आप फ़ॉरगोट करके दूसरा आप सीधा ऐप लॉक एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल भी कर सकते हैं ऐसा करते ही आपके सभी एप्लीकेशन में लगा हुआ लॉक खुद-ब-खुद हट जाएगा |
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे हमें आपकी हेल्प करने में खुशी होगी और यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी मदद मिल सके इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।
0 Comments