Facebook से Video Download कैसे करें (HD Quality में)

नमस्ते दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है facebook lite se video download kaise kare अपने फोन में बड़ी आसानी से कोई भी वीडियो बिना वॉटरमार्क के कैसे डाउनलोड कर सकते है।

इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही है नीचे दिए गए आसान step को फॉलो करके आप अपने मनपसंद वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

Facebook Se Video Kaise Download kare?

फेसबुक पर काफी साल से आपको सभी प्रकार के वीडियो देखने को मिल जाता है जैसे कि कॉमेडी वीडियो, नई मूवी के ट्रेलर इसके अलावा शॉर्ट मूवी भी आपको यह प्लेफॉर्म पर देखने को मिल जायेगी । फेसबुक पर आप कोई भी इमेज तो आसानी से सेव कर सकते हो पर सबसे बड़ी दिक्कत यूजर को तब आती है जब इनको कोई वीडियो पसन्द आ जाता है पर वह इनको डाउनलोड नहीं कर पाते है।

वैसे फेसबुक की ओर से वीडियो सेव करने का ऑप्शन मिलता है पर वो वीडियो आपके फोन के मेमोरी में सेव नही होता । इसी समस्या को हल करने के लिए हम आजके इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप फेसबुक से कोई भी वीडियो आपके फोन मेमोरी में कैसे डाउनलोड कर सकते है।

Steps to Download Facebook Videos

Step 1: फेसबुक लाइट के वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको दी गई लिंक की मदद से Downloader for facebook नाम की अप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा।

Step 2: ऊपर दी गयी डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा वहां से आपको downloader for facebook app download करना है।

Download Facebook Video Downloader App

Step 3: Downloader for facebook app download करने के बाद आपको अपने फोन में इसे इनस्टॉल कर लेना है एक बार यह अप्प को डाउनलोड करने के बाद अब आपको facebook lite को अपने फोन में ओपन करना है 

Step 4: फेसबुक लाइट के राइट साइड में आपको 3 लाइन जैसा एक आइकॉन देखने को मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है।

Open Facebook Settings

Step 5: यह विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके फोन स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जायेगा वहां पर आपको स्क्रोल करके VIDEO के विकल्प पर क्लिक करना है।

Open Facebook Videos

Step 6: Video के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फेसबुक के video खुलके आ जाएगा वहां पर आपको जो भी वीडियो पसन्द आये इसकी लिंक को कॉपी करना है।

Copy Facebook Video Link

Step 7: वीडियो की लिंक पर क्लिक करने के बाद Downloader for facebook की अप्प को ओपन करना है । ओपन करने में बाद आपको link के विकल्प पर क्लिक करना है और वहां कॉपी की गई लीक पेस्ट कर देनी है।

Paste link in Facebook Video Downloader App

Step 8: लिंक पेस्ट करने के बाद आपके सामने 4 ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे आप वीडियो hd में या sd में डाउनलोड कर सकते हो या आप चाहे तो वीडियो का सिर्फ म्यूजिक भी डाउनलोड कर सकते हो।

Choose video quality

Step 9: अपने पसंदीदा ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद वो वीडियो आपके फोन मेमोरी में डाउनलोड हो जाएगा जिसको आप आपके वीडियो प्लेयर में जाके देख भी सकते हो।

Step 10: वीडियो डाउनलोड होने के बाद आप downloader for facebook के हिस्ट्री में भी यह वीडियो देखने को मिल जाएगा वहां से भी डाउनलोड किया गया वीडियो आप एक्सेस कर सकते हो इतना करने के बाद वो वीडियो आप कहीं भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के देख सकते है।

इसके अलावा भी इंटरनेट पर आपको काफी सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएगी जिसकी मदद से आप फेसबुक के वीडियो डाउनलोड कर सकते हो जिसमें से ज़्यादातर वेबसाइट में आपको एक वीडियो डाउनलोड करने से पहले काफी सारी एड्स का सामना करना पड़ता है।

Conclusion

दोस्तो downloader for facebook app डाउनलोड करने के बाद आपको बार-बार किसी भी प्रकार की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी इस अप्प से आप इंस्टाग्राम के वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हो । ज़्यादातर यूजर की यही समस्या होती है कि वह अपने पसंदीदा वीडियो अपने फोन मेमोरी में सेव नही कर पाते है लेकिन ऊपर दिए गए स्टेप्स से आशा है कि आपकी यह समस्या भी हल हो गयी होगी।

अगर आपको वीडियो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है हम इसका रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे आगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment